Manifesto
1) लोकसभा की जनसंख्या के 3% बेड के अस्पताल बनवाऊँगा, सभी बीमारियो के मिलाकर,
2) आने वाले 10 साल में कितने बच्चों के लिए कॉलेज/स्कूल चाहिए, बनवाऊंगा
3) कितने फ्लाईओवर, सबवे, पार्किंग, पब्लिक शौचालय, टैक्सी स्टैंड, ऑटो स्टैंड, पार्क, चाहिए, बनवाऊंगा,
4) सभी धर्म के लोगों के लिए कितने शमशान, क़ब्रिस्तान चाहिए, बनवाऊंगा,
5) किसी ग़रीब की लड़की तंगदस्ती की वजह से शादी से न रहे, इसका इंतजाम करूँगा,
6) हर बच्चा जन्म लेते ही 18 साल तक सरकार की सरपरस्ती में आ जाएं, इसका नियम बनायेगे,
7) लोकसभा छेत्र से सट्टा, क्राइम, महिलाओं पर अत्याचार/रेप खत्म हो इसकी व्यवस्था करेंगे,
8) NGOs के साथ मिलकर बुजुर्गो के मनोरंजन, पिकनिक, धार्मिक यात्रा, वगैरह की व्यवस्था करेंगे,
9) सरकार की स्कीम हर जरूरतमंद तक पहुंचे, इसकी व्यवस्था करेंगे,
10) मैं अवाम की खिदमत के लिए हमेशा पहुंच में रहूंगा