Your Profile is 100% Completed

Vishnu Kant Mishra


State: Uttar Pradesh
Loksabha Seat: Allahabad
Education Detail: B.sc Math
Profession Detail: I am Student of Master of Arts 1st year from Allahabad University.and I was completed my graduation B.Sc from kanpur University.
Criminal Case: No
Income: Below 1 L
Total Votes: 0

Manifesto


1-आप सभी भारतीयों से मेरा यह संकल्प है कि मैं भारत को विश्व गुरु बनाने में जो होगा वह करूंगा। 2-सामाजिक व्यवस्था को सुदृढ़ करना मेरा संकल्प है इसके लिए हर ग्राम सभा एवं वार्ड में अच्छे परिवार को प्रोत्साहन राशि देकर परिवार का सम्मान करना। 3-प्रदूषण एवं जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए जनभावना को जागृत करना एवं जन आंदोलन के रूप में परिवर्तित करना। 4-रोजगार को बढ़ावा देने के लिए कृषि को अच्छे व्यापारिक लाभ के रूप परिवर्तित करना। 5-सभी इंटरमीडिएट के छात्रों को सरकारी विभागों में ट्रेनिंग देकर सरकारी कर्मचारियों को बोझ को कम करना एवं छात्रों को योग्य बनाना। 6-शिक्षा क्षेत्र में प्रयोगात्मक शिक्षा में जोर देना। 7-महिलाओं एवं बुजुर्गों को उचित सम्मान मिले इसके लिए समाज को जागरूक करना  एवं कानून बनाकर  उनको उचित उचित सहायता दी जाएगी। 8-भारत और विश्व में अंतर यहां की संयुक्त परिवार की प्रथा होती है लेकिन धीरे-धीरे यह खत्म होती जा रही है जिससे हमारे बुजुर्गों और महिलाओं का सम्मान कम होता जा रहा है। जनता को जागरूक करना 9-व्यर्थ के कानून को खत्म करना एवं जरूरत के हिसाब से नए कानून को लागू करना। 10-अपराध को कम करने के लिए पुलिस और पब्लिक को साथ मिलकर काम करना पड़ेगा अपराध को कम करने के लिए ग्रेजुएट के छात्रों को एनडीआरएफ ,पुलिस विभाग ट्रैफिक पुलिस,आर्मी आदि में ट्रेनिंग देना। 11-अपराधी तत्वों का समूल नाश। 12-भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए भ्रष्टाचारियों का सार्वजनिक बहिष्कार एवं बदनाम करने के लिए अखबार,टेलीविजन में विज्ञापन देंगे। सभी सार्वजनिक जगहों पर फोटो चीपकाया जायेगा। 13-पहाड़ एवं नदियां सभी को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने की कोशिश करना। 14-शिक्षा के साथ-साथ खेल को भी अनिवार्य बनाना