Manifesto
आपकी एवं हमारी भागीदारी गुणवत्ता और वहनीय शिक्षा के लिए संघर्ष को मजबूत करेगी। हमें पूर्ण विश्वास है कि आपके समर्थन के साथ हम शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार,अराजकता,आतंकवाद,भ्रस्टाचार,धर्मांतरण,भारतीय संस्कृति के विरुद्ध रचे जा रहे षड्यंत्र एवं सांप्रदायिक एवं सामाजिक भेदभाव की शक्तियों के खिलाफ आंदोलन में नई ऊर्जा जोड़ सकेंगे। अंधविश्वास एवं नेताओं की चमचागिरी से परे,पूर्णतः वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर आधारित तथ्य एवं सत्य का समर्थक हूँ। भारत माता की जय! इंकलाब जिंदाबाद!!