Your Profile is 100% Completed

VISHAL KUMAR


State: Bihar
Loksabha Seat: Karakat
Education Detail: B.TECH
Profession Detail: STUDENT AND SOCIAL ACTIVIST
Criminal Case: No
Income: Below 1 L
Total Votes: 1438

Manifesto


TECHNICAL INDIA CONCEP से हम हर सरकारी विभाग में पारदर्शिता को बढ़ाएंगे,जिससे भ्र्ष्टाचार घटेगा,और सरकारी तंत्र पर विश्वास बढ़ेगा तथा सभी कॉलेज में रिसर्च के साथ साथ मैन्युफैक्चरिंग भी करेंगे जिससे छात्रों को प्रैक्टिकल ज्ञान के साथ साथ फ्री में भारत को उपयोग लायक टेक्नालॉजी भी मिलेंगे,और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।  RTI  तथा विसिलेंस टीम को मजबूत और स्वतंत्र कर जनता के सवालों को हल करना आसान होगा।   लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए जरूरी है,की जनता को जागरूक होना और उसके लिए जनता को शिक्षित होना जरूरी है, और इसके लिए हमे सरकारी शिक्षण संस्थानों को सुदृढ बनाना होगा और जागरूकता और व्यवहारिक ज्ञान को भी बढ़ावा देना होगा। सामाजिक न्याय की धारा के साथ सामाजिक बन्धुत्व से ही सामाजिक बुराइयों से लड़ी जा सकती है और इसके लिए सरकार को सबसे पहले पहल करनी चाहिए। स्टार्टअप के लिए युवाओ के पास मॉडल तो तैयार है लेकिन बैंक सपोर्ट नही मिलने से वो स्वावलम्बी नही बन पा रहे है,बैंक द्वारा लोन प्रोसेस को आसान बनाना होगा। पंचायती राज व्यवस्था के अंतर्गत आनेवाली सुविधाएं जैसे इंद्रा आवास,पेंशन,आदि सुविधाओं को पारदर्शिता की जरूरत है,गाँव मे सरकारी सुविधाओं के बदले घुस की शिकायत आम है।