Manifesto
नमस्कार मित्रो
आज देश को नई पायदान पर ले जाने के लिए अपनी शिक्षा प्रणाली को भारतीय आधार पर लाने की जरूरत है ना कि नकल।
हमे कर्मठ लोगो पैदा करना होगा ना कि नौकर । किसी को रोजगार के लिए बार बार अपना घर बार न बदलना पड़े। स्वरोजगार शिक्षा की जरूरत है जैसे लोग प्रोफेसनल बने और दूसरों को भी जोड़े।
एक देश एक कानून एक ही पाठ्यक्रम होना चाहिए चाहे भाषा कोई भी हो।खास कर 10 वी कक्षा तक। पब्लिक ट्रांसपोर्ट,हॉस्पिटल एंव स्कूल ऐसा होना चाहिए कि लोगो गर्व हो।
भारतीय लोक भाषा,गीत एंव कहानियों पर सरक्षण तथा तवज्जो देना। भारतीय पसूवो के लिए हर प्रान्त में नेशनल पार्क बने जहाँ उन्हें सरंक्षण मिले।
आयुर्वेद पर ज्यादा से ज्यादा रिसर्च सेंटर खुले जिससे आम लोगो को सेहत का सस्ता एंव घरेलू उपचार मिल सके।
हर गांव मोहल्ले एंव सेक्टर में पब्लिक ऑडिओटोरिम हो जहा सब मिलकर सादी व्याह,मनोरंजन,नाटक तथा बहुत सारे त्योहार मना सके।
15लाख रुपये सालाना इनकम पर केवल 5000 फिक्स कर (इनकमटैक्स) लगे।
सभी भारतीयों को बायोमैट्रिक्स पहचान पत्र मिले (एक कार्ड सब काम जिसमे पैन आधार एलेक्शन ड्राविंग तथा पासपोर्ट हो) साथ साथ सबका बैंक खाता एंव प्रोपर्टी भी।
जय माँ भारती