Manifesto
1 स्वास्थ्य सेवा सही काम न करने या लापरवाही करने वाले पे करवाई करूँगा ताकि किसी गरीब को परेशान न होना पड़े.
2 रोजगार सृजन सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली को शिक्षा, पर्यटन, व्यापार और सेवा क्षेत्र का केंद्र बनाएं।
3 औद्योगिक कचरे और सीवरेज को यमुना में डंप करना बंद करें।
4 लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाऊंगा ताकि वो बिना किसी डर के भारत की तरक्की में अपना योगदान दे सके
5 स्वास्थ ओर स्वच्छता के लिये लोगो को जागरूक करूंगा
6 महिला सुरक्षा दल या महिला सुरक्षा बल की स्थापना एक 10,000 मजबूत होमगार्ड से होगी
7 किसानों के लिए सिचाई की सुविधा मुहैया कराना औऱ उचित रेट पर खाद बीज उप्लब्ध करवाऊंगा
8 सरकार की योजनाएं का लाभ हर गरीब आदमी को मिले यह सुनिश्चित करना
9 प्राइवेट हॉस्पिटल में जो लूट खसोट का धंधा है उसे पूरी तरह बंद करना
10 वृद्धावस्था पेंशन प्रणाली आरंभ करें
11 नए टूरिस्ट सर्किट बनाएंगे
12 मैनुफैक्चरिंग सेक्टर में सुधार पर जोर.