Manifesto
1-मैं सरकारी योजनाओं का लाभ जनता तक ले जाऊंगा अभी सरकार की तो बहुत योजनाएं है पर आज भी वो पूरी जनता के पास नहीं पहुंच रही हैं और उसका लाभ जनता को नहीं मिल रहा है। 2- भ्रटाचार को ख़तम करने का कार्य आगे तक ले जाना चाहता हूं इसके लिए लोगों को जागरूक करना है कि वो भले एक दिन लाइन में लगे रहें पर किसी अफसर को घूस न दें जिससे उसकी औरों से लेने की हिम्मत न पड़े और वो बिना घूस काम न करे। 3- मैं लोगों को पानी बचत के लिए प्रोत्साहित करुगाँ। 4- मै लोगों को प्रकृति के लिए जागरूक करूंगा और उन्हें पेड़ों का महत्व समझाऊंगा और बोलूंगा की एक व्यक्ति एक पेड़ लगाने का जरूर संकल्प करे।