Manifesto
औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र ( बिहार ) भोगौलिक रूप से झारखण्ड सीमा से लगा हुआ है लिहाजा समतल जमीन के साथ साथ पठारी भाग भी है इसलिए इस क्षेत्र का सबसे मुख्य समस्या सिचाई का कुव्यवस्था है अभी तक कोई भी प्रतिनिधि इस पर ध्यान नहीं दिए है जबकि प्राकृतिक रूप से यह क्षेत्र सक्षम है बगल में ही सोन नदी है परन्तु सही से नहर का विस्तार नही है साथ ही साथ वर्षा के पानी का संरक्षित करने का कोई समुचित व्यवस्था नहीं है | शिक्षा का स्तर तो सबसे निचले स्तर पर है क्योकि यहा न तो एक भी सरकारी Engineering College है और नहीं Medical College है आईटीआई पॉलिटेक्निक कॉलेज का भी स्वस्थ हाल नही है | मेरे घोषणापत्र में सिर्फ दो ही मुख्य मुद्दा होंगे 1. अपने क्षेत्र में इतना अच्छा शिक्षा व्यवस्था कर देंगे की युवओं खुद रोजगार पैदा करेंगे या Job उन्हें तलास करेंगी | 2. किसानो के लिए सिचाई व्यवस्था के साथ क्षेत्रिये स्तर पर मंडी की समुचित व्यवस्था कर देंगे ताकि किसान अपना अनाज को खुद से उचित मूल्य पर बेच सके | 3. सभी जनता को स्वक्षता और पर्यावरण के बारे में जागरूक करना साथ ही पर्यावरण के अनुकूलन को बनाये रखने का प्रयास करना |