Manifesto
1.- मैं लोगो की हर प्रॉब्लम को सॉल्व करना चाहता हु । 2.- जनता की हर मुश्किल वक्त में उनका साथ निभाना ,उनको एक नम्बर देगे जिससे वह कॉन्टेक्ट कर सकेंगे और व्हाट्सएप पर मैसेज की सुविधा होगी । 3.- हर गांव में रोड लाइट लगाई जाएगी जो लोगो को रात में फायदा पहुचायेगा गुमने फिरने ओर बिना डर के। 4.- हर गॉव में अच्छी शिक्षा ओर जॉब भी मिलेगी हर संभव कोशिश करके 5.- बाहरी कंपनी को न्योता देगे उनको अच्छी सुविधा देगे ओर यह खोलकर कर युवा को रोजगार भी मिलेगा इस दिशा में कदम बढ़ाएंगे 6.- व्यापारी को बहुत ही अच्छे से सुविधा देगे जो आराम से व्यापार कर सकेंगे ओर उनको साथ लेके चलेगे ।। 7.- किसानों को मदद करेंगे उनको किस तरह फसल करनी चाहिए और टेक्नोलॉजी की जानकारी देते रहेंगे ।ओर रेट अच्छी मिले और फसल अच्छी हो इसकी कोशिश । 8.- 24घण्टे लाइट जो हर नागरिक की और हर बिजनेस करने वालो की जरूरत है । 9.- हर गरीब को घर जो गवर्मेन्ट बना के देगी । 10.- महिला को 50% छूट बस यात्रा में । 11.- वृद्धा अवस्था पैंशन 2500/- 12.-बेरोजगार भत्ता 2000/- 13.- अच्छी सड़क , अच्छा ब्रीज़ , सीमेन्ट सड़क , जहा आवश्यक होगी वह हर जगह बनेगी । 14.-हर गॉव में शुद्ध पानी पहुचाया जाएगा और हर गॉव में 300मीटर पर पानी का हैंड पंप होगा । 15.- हर गॉव में जहाँ पर बना सकेंगे वहा पर जिम होगा जो आज हर उम्र की जरत है । 16.- हर गॉव हर घर मे एक Led बल्ब ओर एक फैन फ्री में दिया जाएगा ।। 17.- हर गॉव में रोडवेज बस चलेगी ओर आने जाने की सुविधा पर जोर दिया जाएगा लोगो 1 घण्टे 2घण्टे बैठना पड़ता वो बैठना नही पड़ेगा । 18 .- अपने क्षेत्र के लोगो को मैनुफैक्चरिंग कंपनी खोलने में मदद । 19.- सरकारी कार्य मे में तेजी लाने ओर भ्रस्टाचार को ख़त्म करने में सफलता पाना । (फॉर्म , तहसील जिला स्तर पर देरी नही होना) 20.- किसानों को खेतों में पानी देना चाहे खेत दूर हो या पास बस उसको हर संभव पानी देना है और नहर पक्की ओर बढ़िया बनाई जाएगी , ओर हर जरूरत पानी दिया जाएगा । हर स्कूल को नई जनरेशन के हिसाब से बनाई जाएगी जहा पर बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे और अच्छे टीचर उपलब्ध कराए जायेगे ।। हर गॉव में खेलने के मैदान बनाये जायेगे जहा बच्चे और बड़े खेल सकते है ओर वहा पर बैठेने के लिए भी बनाया जाएगा ।।