Your Profile is 100% Completed

Vikas Dwivedi


State: Uttar Pradesh
Loksabha Seat: Pratapgarh
Education Detail: B. Ed.
Profession Detail: Teacher
Criminal Case: No
Income: Below 1 L
Total Votes: 1039

Manifesto


1. जनता को सीधे सरकार से जोड़ना। जनता के विचारों को सरकारी योजनाओं में स्थान देने के लिए विभाग की स्थापना करना। 2. ग्राम सभा का बजट बढ़ाकर ग्राम सभा की जनता को उस गांव के विकास के फैसले लेने का अधिकार देना। 3. सरकारी कार्यालय स्तर पर सामान्य जनता के साथ होने वाले भ्रष्टाचार को रोकने के लिए कॉल सेंटर की स्थापना करना। 4. कक्षा 8 तक की शिक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से नये सिरे से स्थापित करना जिससे कि अमीर और गरीब बच्चों को मिलने वाली शिक्षा में से अंतर समाप्त करके सभी को एक समान शिक्षा दी जा सके। 5. कक्षा 9 से 12 तक मिलने वाली शिक्षा में तकनीकी शिक्षा को अनिवार्य करना ताकि किसी को भी रोजगार के लिए भटकना न पड़े। 6. किसानों को संगठित करके अत्याधुनिक तकनीक की मशीनों से खेती कराना ताकि पैदावार बढ़ाई जा सके तथा किसानों का मुनाफा भी बढ़ाया जा सके। 7. नई सड़क नीति की स्थापना करना ताकि सड़क को अधिक सुरक्षित बनाया जा सके तथा जाम से निजात पाया जा सके। 8. जन प्रतिनिधियों की वर्ष में दो बार जनता के साथ मीटिंग अनिवार्य करना जहाँ वे अपने काम का हिसाब दे सकें तथा जनता के विचार सुन सकें। 9. सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए जिम्मेदारी तय करना तथा लाभार्थी तक योजना न पहुंच पाने की स्थिति में सजा का प्रावधान करना। 10. सड़क निर्माण में ठेकेदारी प्रथा को समाप्त करके ज्यादा से ज्यादा नए इंजीनियर भर्ती करके जिम्मेदारी के साथ सड़क निर्माण करवाना।