Manifesto
चंदौली लोकसभा संसदीय सीट पर आजादी के बाद से लेकर आज तक कोई नीतिगत विकास के मुख्य एजेण्डे पर कार्य नही हुआ जिसके कारण पूरा का पूरा क्षेत्र कई भागों में विकास के नाम पर भेदभाव पूर्ण बाँट दिए गए हैं।इस कारण क्षेत्र के आदिवासी बहुल क्षेत्र में विकास से कोसों दूर अभी भी दिखाई दे रहे हैं ।मुझे अगर इस क्षेत्र से एक सांसद के रूप में एक मौका मिला तो सबसे पहले आदिवासी क्षेत्र में विकास के मुख्य कार्य को मैं संपादित करूँगा।चुकी उस क्षेत्र में पर्यटन की भरपूर गुंजाईश है।जिसके कारण राज्य के मुख्य नक़्शे पर ये दिखाई पड़ेंगे।वही यहां के विकास से इनके बच्चे मुख्यधारा से जुड़ पाएंगे।चंदौली के किसानों की समस्या जो खेती को लेकर,बिजली को लेकर लगातार बनी रहती है ।उससे उन्हें निज़ात मिलेगी।उनके लिए फ़सल बीमा,खाद-बीज से लेकर तमाम उपकरण की व्यवस्था कृषि विकास मित्र से उपलब्ध होंगे ।जो एक एप्स के माध्यम से एवम निशुल्क सुझाव केंद्र से प्राप्त होंगे।मौसमी बेरोजगारी से निजात दिलाने हेतु MSME के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार से जोड़ना मेरा मकसद होगा।स्वास्थ केंद्र में 24 घंटे कर्मचारियों की व्यवस्था सुचारू रूप से पूर्ण मुस्तैदी से होंगे,रिश्वतख़ोरी के विरुद्ध अभियान चलाएंगे ताकि समुचित रूप से कमजोर तबके को न्याय मिल सके।प्रसवकाल में महिलाओं के लिये स्पेशल एम्बुलेंस की व्यवस्था होगी।बच्चों की पढ़ाई के लिए प्राथमिक, मध्य,उच्च एवम विश्वविद्यालय स्तर के बच्चों को पढ़ाई हेतु मेधावी स्टूडेंट्स के लिये स्पेशल प्रोत्साहन राशि की व्यवस्था होगी।प्रत्येक ग्राम में एक पुस्तकालय की व्यवस्था की जाएगी ताकि पढ़ाई के प्रति रुझान जग सके।