Your Profile is 100% Completed

Varun Shakya


State: Uttar Pradesh
Loksabha Seat: Aonla
Education Detail: M.com
Profession Detail: Politics
Criminal Case: No
Income: Below 1 L
Total Votes: 5

Manifesto


1-जनता की समस्याओं का बिना किसी भेद-भाव के समाधान करना। 2-पुलिस के रवैये में सुधार करना।(अभी कोई भी सम्भ्रान्त व्यक्ति थाने में अपनी शिकायत लेके जाने से डरता है) 3-अधिक से अधिक राजकीय कालेजों का निर्माण करवाना। 4-प्राथमिक विद्यालयों को माडर्न बनाना और उनकी शिक्षा व्यवस्था में भी विशेष सुधार करना। 5-राजकीय अस्पतालों में सभी आपातकालीन सुविधायें मुहैया कराना। 6-सभी सरकारी दफ्तरों से भ्रष्टाचार खतम करने के लिए एक विशेष टीम का गठन जो समय-समय पर गुप्त निरीक्षण करे। 7-यातायात की सुविधा के लिए पर्याप्त राजकीय बसों का संचालन। 8-क्षेत्र में रोजगार की सम्यस्या को दूर करने के लिए आवश्यक संसाधन का निर्माण करवाना। 9-सडकों का नवीनीकरण,चौडीकरण तथा सौंदर्यीकरण करवाना। 10-विद्युत चोरों के खिलाफ कडी कार्यवाही कर उन्हें सजा़ दिलवाना।