Manifesto
हमारा घोषणा पत्र "SHINING INDIA " Slogan पर आधारित है।। S - Social security H- Health I- Industrial Development N- Natural Resources - Intigrity ( अखंडता) G- Ganga Basin and pollution I-Income Minimum N- Natural Development and Pollution D- Development I- Independent Education A- Agriculture Revolution #Social Security (सामाजिक सुरक्षा) #Health( स्वास्थ्य) •देश के सभी जिलों में न्यूनतम एक राजकीय मेडिकल कॉलेज की स्थापना। •मोबाइल डिस्पेंसरी के माध्यम से चिकित्सा आप के द्वार सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए विशेष सेवा । • निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का मासिक आयोजन । • सम्पूर्ण नागरिकों को स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराना ।• ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य पर्षण का मासिक आयोजन। • महिला अस्पताल की तहसील स्तर पर उपलब्धता करना । #Intigrity (अखंडता) • देश की अखंडता को बनाए रखने के के जागरकता फैलाना । •देश विरोधी ताकतों के लिए एक Anti -Intigrity Force की स्थापना करना । • देश विरोधी ताकतों व्यक्तियों संगठनों की पहचान गर प्रतिबंधित करना ।• देश की अखंता को हानी पहुंचने वाले कामों को ना करना ।• देश द्रोह की सजा को बढ़ाना । # Natural Resources (प्राकृतिक संसाधन) • देश के प्राकृतिक संसाधनों का समुचित दोहन करते हुए भविष्य के लिए सतत विकास की अवधरणा का पालन करना ।•अंधाधुंध दोहन पर प्रतिबंध लगाना । #GangaBasin (गंगा बेसिन) • गंगा देश की आस्था ,तथा संस्कृति का प्रतीक है। • गंगा में गिरने वाले औधोगिक प्रदूषित जल तथा सीवेज को बिना सुद्ध किए गिरने से प्रतिबंधित करना।• गंगा प्रदुषण करने वाले उद्योगों पर कड़ा प्रतिबंध तथा जुर्माने का प्रावधान करना । #Income Minimum ( न्यूनतम आय ) • देश के सभी वर्गो को न्यूनतम आय की पहल करना। # Naturan Environment and Pollution( प्राकृतिक वातावरण और प्रदुषण ) • पर्यावरण को स्वस्थ बनाने के लिए अधिकाधिक पौधे लगाना • किसानों को समिजिक वानिकी के लाभ तथा प्रोत्साहन देना । • नवीनीकरण ऊर्जा स्रोतों पर नागरिकों की निर्भरता बढ़ाना जिससे परंपरागत स्रोतों द्वारा होने वाले पर्यावरण नुकसान को कम करना ।• Global warming ,CO2 उत्सर्जन को कम करके अंतरराष्ट्रीय प्रतिबधता का पालन करना । • किसी भी तरह के प्रदूषण फैलाने वाले संस्थान ,व्यक्ति पर प्रतिबन्ध तथा जुर्माना लगाना। #Devlopment ( विकाश) • सड़क ,रेलवे , जल मार्ग तथा वायु मार्ग के अवसरों मे विकाश करना । • PPP में बढ़ोतरी करना । • ग्रामीण विकाश को बढ़ावा देना । • स्वच्छ पेयजल , विद्युत ,चिकित्सा सेवा को निशुल्क उपलब्ध कराना। # Industrial Development ( औधौगिक विकाश) • F.D.I. को बढ़ावा देना । • ऐसे उद्योगों को बढ़ावा देना जिसमें रोजगार की संभावनाएं अधिक होना । • जिला स्तर पर एक औद्योगिक क्षेत्र की शुरुआत करना ।• मध्यम , लघु , एवम् कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देना # Independent Education • शिक्षा व उच्च शिक्षा के स्तर मैं सुधार करना ।• देश के विश्वविद्यालय को विश्व में टॉप १० में लाना । • व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को कॉलेज /विश्वविद्यलय स्तर पर एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देना , तथा स्टार्ट अप के लिए फंड की व्यवस्था करे के लिए Enterpruner Finance Institute की स्थापना करना । # Agriculture Revolution ( कृषि क्रांति ) # •भारत में कृषि का अधिक महत्व है।• किसानों की फसलों के दाम का निर्धारण किसान समिति के अंतर्गत करना जिससे सभी फसलों का उचित मूल्य प्राप्त हो,। •किसानों को कम ब्याज पर फसली ऋण उपलब्ध कराना । •किसानों को सब्सिडी पर खाद बीज दवाइयां एवं आवश्यक करें प्रचुर मात्रा में उपलब्ध कराना तथा आधुनिक वैज्ञानिक खेती की जानकारी किसानों तक पहुंचाना। •कृषि विज्ञान केंद्रों की संख्या में वृद्धि करना जिससे अधिक से अधिक किसान आधुनिक खेती से जुड़ सकें। •छोटी एवं मध्यम किसानों को किराए पर सभी प्रकार के फसली कृषि यंत्रों को उपलब्ध कराना। •खेती के साथ साथ किसानों को पशुपालन का महत्व किसानों को बताना तथा अधिक से अधिक पशुपालन कराके किसानों की आय में वृद्धि कराना। •पशु कल्याण विभाग में पशु चिकित्सा चिकित्सा निशुल्क उपलब्ध कराना।•किसान कल्याण कोष के अंतर्गत कर लगा के किसानों को आत्महत्या से बचाना तथा उनके कर्ज़ का भुगतान कराने के लिए अतिरिक्त समय उपलब्ध कराना।।