Manifesto
मैं देश के नेताओ से कुछ सवाल पूछना चाहता हूँ.....क्यों सिर्फ कुर्सी के बारे मे सोचते हैं...! और देश को राजनीति के बारे मे बतलाना चाहता हूँ...मैं जनता को उनके बारे में और क्यों नेता काम नहीं करते वो भी बताऊंगा. देश भक्त नेता कौन है और क्यों ये भी बताऊंगा. (मेरे मैनिफेस्टो में) दक्षिणी दिल्ली में पेयजल की समस्या का ठोस समाधान जरूरी है . शिक्ष्ण संस्थाओं -महाविद्यालय ,प्रोद्योगिकी एवं प्रशिक्षण केन्द्रों की स्थापना की आवश्यकता है .... प्रत्येक बड़ी रिहायशी कॉलोनी और गांवों के बीच एक सुविधाजनक अस्पताल जरूरी है एक कॉलोनी में विवाह समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए सार्वजनिक केन्द्रों की स्थापना जरूरी है वरिष्ट नागरिकों के लिए केयर सेण्टर व मनोरंजन केन्द्रों की आवश्यकता है ... कामकाजी महिलाओं के लिए होस्टलों की आवश्यकता सार्वजनिक पुस्तकालयों की सुविधा अनिवार्य रूप से हो सार्वजनिक पार्कों और जिमों का निर्माण जरूरी है...जिससे लोग फिट रह सके ...