Manifesto
हमारे पोलिटिकल पार्टिया एक दूसरे पर कीचड़ उछाल कर लोगो के मन मे अपने आप को बेहतर बनाने की होड़ में आगे रहना चाहती पर देश के हित में मूल मुद्दों को भूल जाती है मे सभी पार्टियों से एक सवाल पूछना चाहता हूं कि क्या कभी कोई यह कहेगा कि हम देश को गरीबी मुक्त,बेरोजगारी मुक्त, आतंकवाद मुक्त, किसान आत्महत्या मुक्त, लड़कियों के भ्रूण हत्या मुक्त, देश को जाति भेदभाव से मुक्ति, महंगाई मुक्त,ओर सबसे बड़ा भ्रस्टाचार मुक्त, अशिक्षा मुक्त, अफसर तानाशाही मुक्त,बीमारी मुक्त,जातिगत आरक्षण मुक्त की जगह आर्थिक आधार पर आरक्षण को आगे लाना, आदि इन सभी मुद्दों से लोगो का ध्यान हटाकर एक दूसरे को कोसना ओर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाना यही हमारे लोकतंत्र में हो रहा है ओर हमारे देश के प्रत्येक नागरिक को यह कहना चाहूंगा कि किसी भी पार्टी के अंधभक्त ना बने बल्कि उसके प्रशंशक बने ताकि समय आने पर उस पार्टी या नेता को आप अपने एक वोट से उसकी सही जगह दिखा सके । यदि सभी पार्टियां देश हित को आगे रखे तो अवश्य ही उन्हें ना तो इतने प्रचार की जरूरत पड़ेगी और ना ही इतना जनता का पैसा प्रचार में बर्बाद नही करना पड़ेगा । धन्यवाद जय हिन्द जय भारत