Manifesto
1.आतंकबादी, गुंडा राज, पद का दुरूपयोग करने वाले एवं धनी व्यक्तियों के ऊपर लगाम कसना इस देश के हर एक नागरिक को सामान सम्मान 2.प्रत्येक क्षेत्र मैं पारदर्शिता लाना सरकार ओर जनता के बीच मैं कोई भी गतिविधि गुप्त न रखना. 3.देश द्रोह, देश की प्रगति मैं बाधा डालने वाले एवं देश के साथ न चलने बाले को कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान 4.केवल देश के नेताओं से नहीं वल्कि मीडिया के द्वारा जनता से भी feedback लेना 5.राज कोष का उपयोग सही ढंग से करना आदि 6.एक विभाग गरीबो के उद्धार के लिए बनाया जाना चाहिए 7.देश हित मैं कठोर एवं जन कल्याणकारी फैसले लेने मैं आगे आना चाहिए 8.मीडिया तंत्र को बढ़ाबा दे ताकि सरकार ओर जनता दोनों के बीच पारदर्शिता बड़े 9.देश के प्रत्येक सत्ताधारी नेताओं को केवल चुनाव के समय नहीं अपितु सामान्य समय मैं जनता के बीच जा कर के उनकी समस्याओ को समझना एवं उनके समाधान हेतु कार्य करना
10.बेरोगारी देश का सबसे बड़ा मुद्दा है विशेष बिभाग बना कर देश की बेरोजगारी जड़ से समाप्त की जाये.