Manifesto
सांसद का चुनाव लड़ने के लिए कम से कम +2 अनिवार्य हो ये कानून बननी चाहिए ।
शिक्षा व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए प्राइवेट स्कूलों में कम से कम आधी फी सरकार पूर्ती करेगी ।
अपने सरकार की अपने कार्यकाल में कम से कम 2 या उससे अधिक कंपनी खोलेगी ताकि बेरोजगारी में कमी आए ।
किसानों के लिए सही खाद्य और पानी कि व्यवस्था होगी सही मूल्य पर ताकि उसे कर्ज माफी मांगनी न पड़े ।
गन्ने की सही समय पर पैसे मिलेगी और सही दाम भी साथ में गेहूं चावल और चना आदि की खरीद पर सही दाम मिलेगी तो किसानों को कोई दिक्कत नहीं होगी ।
दसवीं पास प्रत्येक बच्चे को एक नॉर्मल तरीके से प्रत्येक महीने एक उचित राशि मिलेगी ।