Your Profile is 100% Completed

Suraj Mishra


State: Uttar Pradesh
Loksabha Seat: Bansgaon
Education Detail: Graduation
Profession Detail: Private sector service
Criminal Case: No
Income: 1L - 10 L
Total Votes: 111

Manifesto


1) सभी वर्ग के लोगों को 12 तक की फ्री शिक्षा । 2) सभी गांव/शहर/क़स्बे में जिलाधिकारी लेवल का सप्ताहिक दौरा, जिससे किसी भी योजना का लाभ जनता तक आसानी से समय से पहुँच सके। 3) छोटे बड़े रोज़गार को बढ़ावा देना जिससे लोगो को अपने आप पर विश्वास हो औऱ फ्री देने  वाले नेताओ से बचें रहें। 4) किसानों के लिए सिचाई की सुविधा मुहैया कराना औऱ उचित रेट पर खाद बीज उप्लब्ध करवाना। 5) ग्रामीण इलाके में CBSC  बोर्ड की पढ़ाई हेतु सरकारी स्कूल खोलवाने । 6) जनता की सुविधा हेतु पुलिस प्रशासन दुरुस्त करना। 7) प्रत्येक गाँव/कस्वे/शहरों में अनाथ आश्रम खोलना जिसमें रोड़ पे कोई भी बच्चा मांगता हुआ न दिखाई पड़े औऱ दिखाई पड़ता हैं  तो ग्राम प्रधान/नगर पंचायत/नगर निगम वाले को उसका जवाब देना होगा अन्यथा कार्यवाही की जाये। 8) किसानों के फसलों के उचित रेट हेतु क्षेत्रीय सरकारी दुकान उपलब्ध कराना जिससे सभी किसानों को उचित समय पे उचित मूल्य मिल सके। 9) सभी सांसद/विधायक (मंत्रियों) का आम जनता की तरह TDS  के दायरे में रखना। 10) सभी राजनेताओं (प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, औऱ मंत्रियों को छोड़ कर )को फ्री में देने वाली  सुविधाओं को हटा देना। 11) जिस तरह एक नागरिक एक ही जगह से मतदान कर सकता हैं उसी तरह से एक नेता एक जहग से चुनाव लड़ना। 12) अग़र पार्लियामेंट में किसी भी दिन संसद न चले तो उस दिन का भुगतान सांसद महोदय को न किया जाए। 13) सभी नेताओं को अपने सम्पत्ति का ब्यौरा देना होगा कि कितना औऱ कैसे बढ़ा हैं।