Manifesto
बेसिक शिक्षा की बुनियाद सशक्त करना एवं उनका पुनरुत्थान समस्त विश्विद्यालयों को पूर्णता आवासीय स्वरूप देना युवा रोजगार सृजन के विशिष्ट कार्यक्रम बनाना बिजली , पानी, आवास , खाद्य सुरक्षा जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति जनसंख्या नियंत्रण के समान कानून बनाना कम योजना , कारगर कार्य क्रियान्वयन पर विशेष प्रावधान स्वच्छता के संदर्भ में पक्की नालियों का निर्माण , शौचालय के निर्माण एवं स्वच्छता मित्र जैसी कमिटी के गठन किसानों को सिंचाई सुविधाओं का विकाश, नई नहरो का निर्माण जैविक कृषि को प्रोत्साहन के साथ साथ कृषि में नवाचारों का विकास महिला शसक्तीकरण के लिए योजनाए प्रदूषण नियंत्रण के लिए उचित कानून एवं क्रियान्वयन जिलों में औद्योगिक क्षेत्र का विकाश गरीबों, भिन्न क्षमता धारको, एवं वरिष्ठ नागरिकों को जीवन निर्वाह के उचित व्यवस्था प्रत्येक आर्थिक , गैर आर्थिक , प्रशासनिक ,सामाजिक संस्थाओं का वार्षिक ऑडिट चेक सुनिश्चित करना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सांस्कृतिक एवं पर्यटन केंद्र के रूप में पहचान लोकतंत्र के इस महापर्व पर मैं समस्त देशवासियों से यही निवेदन करूँगा की अपना कीमती मत राष्ट्रहित में दे।भ्रष्टाचार मुक्त , कल्याणकारी नेतृत्व प्रदान करना ही मेरा प्रथम उद्देस्य।शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, सुरक्षा,सड़कें, रोजगार, आवास, जल, विद्युत आदि सभी का एक समुचित उपलब्धता। साथ ही जनसंख्या , पर्यावरण, प्रदूषण नियंत्रण , जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर कार्य करना। युवा नेतृत्व होने के कारण राजनीति के अतिवादी क्रियावो से बेदाग हु, अपना कीमती मत देकर परिवर्तन लाये । आपकी उम्मीदों की आवाज ओर विकास का पहचान हु । बनारस की जनता से विशिष्ट अपील है कि हम बनारस की पहचान को अक्षुण्ण बनाये रखेंगे तथा विश्वस्तर पर इसकी ख्याति निर्मित करेंगे। बनारस का विकास आपकी उम्मीदों से बेहतर होगा। मेरा वादा है कि आपकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। "हो परिवर्तन श्रेष्ठ विचार,अबकी बार,अबकी बार" जय हिन्द जय भारत ।