Your Profile is 100% Completed

Sunil Singh


State: Uttar Pradesh
Loksabha Seat: Bahraich
Education Detail: B. A( 1st year)
Profession Detail: Student
Criminal Case: No
Income: Below 1 L
Total Votes: 559

Manifesto


1.Political Eligibility Test (TET)  for all the representatives.   2. हम एक ऐसा नियम बनाऐंगे जिसमें माहिलाओं के लिए हर राजनीतिक पार्टी में ही 1/3 आरक्षण हो ।ऐसा होने पर हमारे संसद में माहिलाओं की जनभागीदारी अपने आप ही बढ़ जाएगी।।  3. हमारे देश की यह विडम्बना है शायद इसे कोई स्वीकार न करे लेकिन यह सच है कि अगर जनता के द्वारा चुने गए प्रतिनिधि अपने जिम्मेदारीयों का पूर्ण रूप से अनुपालन करें तो देश की दशा और दिशा दोनों में ही अमूलचूल बदलाव देखने को मिलेगा। इसके लिए हमें कुछ कठोर नियम बनाने होंगे जिससे की इसका मूल्यांकन किया जा सके।      4. लालफीताशाही एक ऐसी बीमारी है जिसने महामारी का भयानक रूप ले रखा है देश की दिशा और दशा दोनों ही इसके चपेट में है इससे निजात पाने के लिए कुछ ठोस और कड़े नियमों की जरूरत है ।। हमारा मत है अगर हम इस बीमारी से बाहर निकलेंगे तो हमारा देश विकास के रास्ते पर तेजी से अग्रसित होगा। । 6.बढ़ती जनसंख्या देश के विकास में बाधा बन कर खड़ी है हमें स्वार्थ परक राजनीति से ऊपर उठकर इस पर अमल करना होगा। कानून बनाने ही नहीं होंगे उनको लागू भी करना होगा।  5.आइए भारत की बदलती हुई तस्वीर दुनिया के सामने रखें और एक नये भारत के निर्माण में अपना योगदान करें।  6.एक नई अलख जगानी है नया भारत बनाना है सर्व जनहिताय  सर्व जन सुखाय का सपना लेकर और फिर से एक भारत श्रेष्ठ भारत का सपना साकार करना है।।।  जय हिंद जय भारत वंदे मातरम।।