Manifesto
1) संसदीय एरिया के जो रेल्वे स्टेशन है वहां बहुत currotion है जैसे अवैध वेंडर इत्यादि जिसे ठीक किया जाना चाहिए एंड यात्रीयो को पर्याप्त सुरक्षा दी जाए ऐसा कुछ किया जाना चाहिए. 2) ग्रामीण क्षेत्र मे विकास किया जाना चाहिए जैसे सड़क पेयजल व्यवस्था पर्याप्त सभी जगह नहीं है. 3)हाइवे औरjज्यादा सुरक्षित बनाया जाए जिससे एक्सिडेंट की संभावना कम रहे 4) हाईटेक हॉस्पिटल खोले जाए जिससे कोई भी खतरनाक केस आने भोपाल रैफर ना किया जाए. 5) ग्रामीड और सहरी क्षेत्रो मे रहने वाले गरीबो को घर. 6) युवाओ और बेरोजगारों के लिए वेकेंसी निकले जिससे उन्हे रोजगार पाने मे मदद मिले 7)ट्रेफिक व्यवस्था सुधारनी चाहिए जिले का ट्रेफिक बहुत ज्यादा अव्यवस्थित है कोई सिस्टम है ही नहीं. 8)गाँव मे पर्याप्त बिजली पहुँचनी चाहिए जिससे ग्रामीणों का जीवन और सरल हो पाए 9) शिक्षा के क्षेत्र मे काम होना चाहिए सरकारी स्कूल की व्यवस्था और बेहतर बनायी जा सकती है 10) हर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के गरीब तक राशन पर्याप्त पहुंचना चाहिए और जो भ्रष्टाचार है वो ख़त्म होना चाहिए. 11) शहर और गाँव मे सांसद निधि के सही उपयोग से ज़रूरत के अनुसार उपयोग किया जाए और भारत के हमारे प्रदेश विकास मे गति दी जाए. 12) रेल्वे स्टेशन पर पानी की व्यवस्था पर्याप्त की जाए बहुत से स्टेशन पर पानी के नल चालू नहीं रहते है यात्री परेशान ना हो.