Manifesto
1-सभी के लिए फ्री में एजुकेशन क्लास १ से १२वी तक.
2-महिलाओ को रोजगार के लिए व्याज मुक्त ऋण देना.
3-सरकारी उपक्रम में अधिक से अधिक रोजगार देना
4-सभी सांसदों को अपने काम को पूरा करने का विवरण जनता के सामने देना और समय से काम पूरा न होने पर उनके ऊपर पेनल्टी लगाना और यदि प्रत्येक कार्य में कभी होती है तो उन्हें अगले चुनाव से बहार कर देना और अगले १० वर्षो तक किसी भी चुनाव में न लड़ने का अधिकार होना
5-किसानो के लिए मुफ्त बिजली प्रदान करना
6-गांव में स्वरोजगार के लिए काउंसिलिंग सेंटर खुलवाना जिससे ग्रामीण एरिया के लोगो को रोजगार के अवसर मिल सके