Manifesto
१:- स्वस्थ हो मेरा क्षेत्र २:- शिक्षित हो मेरा क्षेत्र ३:- संपन्न हो मेरा क्षेत्र ४:- संस्कारी हो मेरा क्षेत्र ५:- किसानों को सब्सिडी के साथ उचित मूल्य पर बीज और उपकरण मिले और पैदावार के बाद समर्थन मूल्य पर शतप्रतिशत उत्पादनों की बिक्री हो साथ में उचित सिचाई की सुविधा और १८-२० घंटे बिजली ६: निर्माता कंपनी के इकाइयों की स्थापना ७: बंद पड़े स्वदेशी कॉटन मिल और परदहा मिल का फिर से शुरू करना ८: मुस्लिमों को बेहतर कॉन्वेंट पढ़ाई की सुविधा जिस से हितों के लिए बहस कर सके ९: सभी इंटर कॉलेज से उपर के कॉलेज में सीसीटीवी और उसका कनेक्शन जिला पुलिस मुख्यालय जिनसे लड़कियों को सुरक्षा १०: विश्वविधालय की स्थापना ११: स्वर्गीय कल्पनाथ राय के सपनों को आगे ले जाना १२: कृषि अनुसंधान केन्द्र का विस्तार और उसकी पहचान विश्व स्तर पर करवाना १३: मुक्तिधाम, शीतला माता का मंदिर , बन देवी को टूरिस्ट स्थान के रूप में विकास करना १४: प्राइमरी स्कूलों का कॉन्वेंट स्कूल जैसे विकास और आस पास के लोगों को स्कूल के बाद फ़्री में पढ़ाने के लिए प्रेरित करना