Manifesto
भारत देश मे तकलीफ बहुत है जो इस तरह बताया नहीं जा सकता है | अगर मैं आप लोगो द्वरा चुना गया तो मैं जरूर बताऊंगा की आखिर हमारे देश मे ऐसी क्या चीज हो जो जरूर बदलने लायक है लेकिन आज तक कोई भी सरकार इन सब चिजो पर ध्यान नहीं देती है | देश का विकास तब ही होगा जब हमारे देश की छोटी छोटी सामस्याये दुर होंगी | लेकिन होता क्या है कोई भी नेता इन सब चिजो पर ध्यान नहीं देता है | किसी भी एक इंशान के अच्छे होने से हमारा देश विकास नहीं करेगा | हमारा देश विकाश तब करेगा जब उनका हर एक सांसद अपने अपने छेत्र मे काम करेगा | मैं एक हिंदुस्तान सेवा संस्था नाम का एक (NGO) चालता हु और हमारा काम ही यही है की जनता की समस्या को नेता लोगो के पास ले कर जाना और जब हम नेता लोग के पास जनता का काम ले कर ज़ाते है तब हमें पता चलता है की आखिर जनता की इज्जत कितनी है इस देश मे .....और कुछ नहीं बोलना है मुझे | भारत माता की जय