Your Profile is 100% Completed

Shivanshu Tiwari


State: Uttar Pradesh
Loksabha Seat: Faizabad
Education Detail: M.A political science & LLB 1st semester student
Profession Detail: Students
Criminal Case: No
Income: Below 1 L
Total Votes: 1

Manifesto


सबसे पहले बात प्राथमिक शिक्षा की सरकारी प्राथमिक विद्यालय जहा पिछड़ेपन के शिकार है तो प्राइवेट शिक्षण संस्थान पूरी तरीके से बाजार बन गए है , सरकारी प्राथमिक विद्यालय में बीएड व उच्च शिक्षित अध्यापको की भर्ती हो इस छेत्र में खर्च किए जाने वाले बजट में इजाफा हो और निम्न स्तर से लेकर उच्चस्तर तक एक टीम निरन्तर इसकी मोनेटरिंग होती रहे जिससे शिक्षा में सुधार आएं , प्राइवेट शिक्षण संस्थान जो शिक्षा को बेचने का काम करते है उनपे कड़ी कार्यवाही व सजा का प्रावधान हो अभिभावक को यह पाबंदी बिलकुल भी ना हो की  स्कूलों द्वारा बताए गए स्थान से ही किताब कॉपी ड्रेस से लेकर जूते मोज़े खरीदने पड़े , और हर वर्ष स्कूलों में लगने वाली एडमिशन फीस पर पाबंदी हो सिर्फ नवीन छात्रों को प्रथम बार ही एडमिशन फीस देनी हो , शिक्षा के बाजारी करण पर पूर्ण रूप से पाबंदी हो ऐसी व्यस्था सुनश्चित हो , और महविद्यालय और विश्वविद्यालय में छात्र संघ अनिवार्य हो और इसे शशक्त बनाया जाए , लिंगदोह की सिफारिशों में संसोधन हो स्नातक व परास्नातक स्तर पर कैंपस में ही कॉउंसलिंग की व्यस्था जिससे छात्र ज्यादा से ज्यादा रोजगार पा सके , सरकारी नौकरियों में खेल और सांस्कृतिक प्रकोष्ठों का गठन हो जिससे इन छेत्रो से आने वालों को वरीयता मिल सके , उत्तर प्रदेश सरकार जो यशभारती सम्मान स्थानीय कलाकरों को देती थी व पुरे देश में मजबूती से लागू हो , और देश के हर जिलों में एक वृद्धाश्रम की स्थापना हो जो की उसी जिलों के उद्योगपतियों के सहयोग से संचालित हो और जो व्यक्ति अपने माँ बाप को बेसहारा छोड़े उनके खिलाफ सजा का प्रावधान हो  , देश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए रक्षा बजट को बढ़ाया जाए , देश में एक समाजवादी सरकार हो जो जाती धर्म छेत्र के नाम पर राजनीती ना करे जाती धर्म के नाम पर वोट मांगने वालों का नामांकन ख़ारिज हो और शिक्षित साफ सुथरी ईमानदार छवि का नेता ही हमारा नेतृत्व करे ,  महिला आरक्षण बिल लागु हो, महिलाओं पे तेजाब से हमला करने वालो को तुरंत फांसी का प्रावधान हो  , घरेलु हिंसा के रोकथाम हेतु कड़े कानून बनाए जाए पर्यावरण का विशेष ध्यान दिया जाये नदियों में गिरने वालो नाले पेड़ो के कटान और पर्यावरण को किसी भी स्तर से नुकसान पहुचाने वालो के खिलाफ कठोर सजा का प्रावधान हो शहरों में एक घर एक पेड़ का नियम लागू हो नदियों में जिस फैक्ट्री का गन्दा पानी जाएं उसे तत्काल बन्द किया जाए वायु प्रदूषण को रोकने के लिए डीजल के वाहनों पे प्रतिबन्ध हो ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक वाहनो का इस्तेमाल हो साइकिल ट्रैक बनाए जाये सप्ताह में एक दिन साइकिल चलाना अनिवार्य हो , झुग्गी झोपडी में रहने वालों के लिए सरकार बेहतर आवास की व्यस्था करे , इस देश में ऐसी सरकार हो जो समान रूप से गांव गरीब किसान छात्रों महिलाओं नवजवानों का पूरा ख्याल रखे और इनके उत्थान हेतु कार्यरत रहे ।। जय हिंद  वंदे मातरम ।।