Your Profile is 100% Completed

Shivam Upadhyay


State: Uttar Pradesh
Loksabha Seat: Jaunpur
Education Detail: Bachelor of art BA
Profession Detail: Social Work
Criminal Case: No
Income: 1L - 10 L
Total Votes: 1

Manifesto


सत्ता में आने के बाद मैं सबसे पहले अपने जिले में एक नया डेटा तैयार करूँगा की कितने बच्चे ऐसे हैं जो अभी तक स्कूल नही जाते हैं उनकी क्या समस्या आ रही उन्हें स्कूल भेजने का काम करेंगे दूसरी सभी सरकारी स्कूल में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का काम करेंगे सरकारी स्कूल में बच्चे अगर पड़ने का काम करेंगे तो तो उनके मा बाप की खर्च कम होगी और पानी के पीने की उचित व्यवस्था करेंगे सिंचाई की उचित व्यवस्था करेंगे सरकारी योजनाओं का लाभ जन जन तक कैसे सही तरीक़े से किसे पहुँचे उसपर काम करेंगे सड़क व्यवस्था को सही करने का काम करेंगे ज्यादा तर हम जनता के बीच मे ही अपना 5  साल बिताएँगे ताकि उनकी हम सही से समझ सके उनकी समस्या हम समझ सके और हम स्वरोजगार देने पर काम करेंगे सभी लाभर्थियों को खोज खोज कर योजनाओं का लाभ दिलायेंगे हम जो अभी तक जनता के लिये कार्य ना हुआ हो उसपर काम करने का काम करेंगे उनके जीवन को सरल बनाने के लिए हर संभव  प्रयाश करेंगे हमारे जिले में भ्रस्टाचार पूरी तरह से खत्म करने के लिए हम काम करेंगे हम अपने जिले में हफ्ते में 3 बार सरकारी दफ्तर में औचक निरीक्षण करने का काम करेंगे हम जनता की सेवा करना चाहते हैं इसलिए हर सम्भव कार्य करने का काम करेंगे  बिजली पानी सड़क रोजगार सिंचाई शिक्षा गरीबी दूर किसान स्वास्थ सेवा सभी तरह की सेवा जनता तक पहुचाने का काम करेंगे मैं बचपन से ही समाज सेवा करना चाहता हूं समाज के लिए कार्य करना चाहता हूं मैं जो भी समाज सेवा कर सकता हूँ आज करता हूँ मैं अब राजनीति में आकर समाज सेवा करना चाहता हूं समाज के बीच मे उनके तकलीफ को समझने का काम करना चाहता हूं