Manifesto
देश की सुरक्षा २ देश मे ब्याप्त बेरोजगारी ३ किसानों की समस्या ४ नवजवानों की समस्या ५ भ्रस्टाचार को खत्म करना चाहिए ६ ऐसे बहुत सारी समस्या है ( गोण्डा की बात करे तो , गोण्डा में एक मेडिकल कॉलेज होना चाहिए । 1 राजनीति का अस्तर जो इतना गिरा हुआ है उस में सुधार करना चाहिए । 2 युवाओं के बारे में सोचना चाहिए । 3 शिक्षा का अस्तर के बारे में बात करनी चाहिए , कैसे उसमे सुधार लाया जा सकता है। 4 इस समय ऐसा हॉल है कि कोई भी व्यक्ति अपने बच्चे को प्राइमरी स्कूलों में प्रवेश नही करना चाहते हैं क्यों कि वहाँ मास्टर साहब आते हैं बैठे रहते हैं पढ़ाई होती नहीं , सरकार इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करे ।