Manifesto
1)प्रत्येक पंचायत में एक स्वास्थ्य केंद्र एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था करना। 2)प्रत्येक गांव में एक पुस्तकालय की व्यवस्था करना। 3)सौर्य आधारित ऊर्जा एवं पेय जल की समुचित व्यवस्था करना। 4)लड़कियों की शिक्षा एवं सुरक्षा हेतु विशेष व्यवस्था। 5)राज्य एवं केंद्र द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं को सीधे जनता के पहुँच तक पहुँचाना। 6)ग्रामीण महिलाओं हेतु कुटीर उद्योग का बढ़ावा देना और उसमें प्रशिक्षित कर कर स्वरोजगार हेतु प्रोत्साहित करना। 7)मेरे क्षेत्र में यदि कोई भी जनता भूख से मरता है तो इस स्थिति में उस क्षेत्र का सारे जनप्रतिनिधियों पर हत्याIPC302 के तहत सबंधित परिजन, NGO आदि मुकदमा दायर करने हेतु स्वतंत्र होगें।