Your Profile is 100% Completed

shanni dayal sharma


State: Jharkhand
Loksabha Seat: Chatra
Education Detail: M A in Economics
Profession Detail: Project Economist
Criminal Case: No
Income: 1L - 10 L
Total Votes: 38

Manifesto


1)संविदा प्रथा खत्म कर सभी संविदा कर्मियों एवं ठेके कर्मियों ठेके शिक्षकों को स्थाई कीया जाएगा।  2)एक वर्ष के अंदर सभी सरकारी पदों पर नियुक्ती की जाएगी ।  3)स्किल इंडिया के तहत हर जिले में 20-20 प्रशिक्षण संस्थान खोलकर युवाओं को विभिन्न ट्रेंड में व्यवसायिक शिक्षा देकर हुनर सिखाया जाएगा।  4)युवाओं को स्वरोजगार हेतु मुद्रा लोन की राशि बढ़ाकर 5 लाख की जाएगी।  5) सरकारी विद्यालयों की स्थिति सुधारी जाएगी पर्याप्त शिक्षकों की नियुक्ती की जाएगी हर जिले में मास्टर डिग्री की पढ़ाई होगी.   6) हर रेलगाड़ी के जनरल बोगी की संख्या बढ़ाकर पाँच की जाएगी।  7)बड़े एवं मध्यम शहरों में नौकरी की तैयारी करनेवाले छात्र/छात्राओं के लिए  पाँच- पाँच सौ कमरों के चार hostel बनाये जाएंगे जहां बहुत ही मामूली दर किराए पर प्रत्येक छात्र/ छात्रा को तीन साल के लिए कमरा दिया जाएगा. 8) सभी जिलों में पचास  हजार युवाओं को रोजगार देने की क्षमता वाले लघु कुटीर एवं मध्यम उद्योग अथवा उपयुक्तता होने पर कारखाना खोला जाएगा ताकि बेरोजगारी को जड़ से समाप्त किया जा सके. 9)मनरेगा में सुधार करते हुवे पक्के कार्यों पर बल दिया जाएगा प्रत्येक परिवार को एक निश्चित आय के पक्के साधन उपलब्ध कराया जाएगा. 10)हर खेत में पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी किसान को केवल फसल बोने की चिंता रहेगी फसल को काटने और भंडारण का काम सरकार की होगी.फसल का पूरा दाम किसान को मिलेगा.