Your Profile is 100% Completed

saurabh vijay jain


State: Uttar Pradesh
Loksabha Seat: Jhansi
Education Detail: MCA
Profession Detail: Self Employed
Criminal Case: No
Income: 1L - 10 L
Total Votes: 34

Manifesto


सबसे पहले बुंदेलखंड को पुराना वैभव दिलाना। बुंदेलखंड को मूलभूत सुविधाएं दिलाना ओर हर शख्स तक रोजी रोटी की सुविधा उपलब्ध कराना। जो दंश बुंदेलखंड बरसो से झेल रहा है रोजगार के चक्कर मे हर कोई अपना गांव अपने लोग अपना सब कुछ छोड़कर जा रहा है उन्हें उनके घर मे उनके गांव तक रोजगार पहुचना है। अभी जब भी बात होती है बुंदेलखंड की लोग मजाक बनाते है अरे ये तो वही है जहाँ लोग घास की रोटी खाते है अरे वहां तो पानी भी नही है। इस सोच को बदलने के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना। बुंदेलखंड पूरे राज्य को बिजली देता हो चाहे मध्य प्रदेश हो या उत्तर प्रदेश। लेकिन खुद उसके पास खेती करने के लिए भी बिजली नही है। लोग जागरूक नही है अपने हक को लेकर। चिकित्सा में मख़ौल बना रखा है। अधिकारी आते है और लूट कर जाते है। बुंदेलखंड को ओर बदतर हालात देकर। नेता हो या अधिकारी सबने अपनी जेबें भरी है। 21वी सदी में भी लोग मजबूर है अपनो से दूर है। भ्रष्टाचार और बेकारी से सब हलकान है। फिर भी मेरा बुंदेलखंड महान है।