Manifesto
1. हमारे देश में चपरासी बनने के लिए योग्यता चाहीए तो m.p, m.l.a, P.m ,c.m बनने के लिए योग्यता का कोई आधार यों नहीं है। 2. नेताओं की बेतुके ,झूठे बयानबाजी पर नेताओं को भी राजनीति से येलो या रेड कार्ड यों नहीं दिखा कर बाहर करना चाहिए। झूठे या बेतुके बयानों से जनता में अफवाह और असंतोष फैलता है । अपने फायदे के अनुसार पाटीयाँ गठबंधन बनाती व तोड़ती हैं कोई संख्य होना चाहिए की एक दुसरे से सिर्फ इतनी बार गठबंधन बन अथवा टूट सकता है । नेताओं में कोई मोरल ही नहीं बचा है तो कोई कानूनी बाउंडेशन की शख्त जरूरत है।वरना ठगी तो जनता जाती है।