Manifesto
1.)जनसंख्या नियंत्रण (population control):भारत की जनसंख्या भयानक स्तर से बढ़ रही है, इसपर नियंत्रण लाना बहुत जरूरी है l वरना जनसंख्या वृद्धि के कारण गरीबी, बेरोजगारी, प्रदूषण का बढ़ना लाज़मी है l अतः 2बच्चा कानून लाया जाये l 2.)प्रदूषण पर नियंत्रण (pollution control ):दिल्ली और देश के बहुत से शहरों की हवा साँस लेने लायक नहीं है, लोगों को भी साँस लेने मे परेशानी होती है और बहुत सी बीमारिया लग जाती है l अतः प्रदूषण पर नियंत्रण जरूरी है l 3.)नदियों की साफ सफाई और निर्मलता : गंगा, यमुना और भारत की दूसरी नदियाँ इतनी ज्यादा प्रदूषित है और गन्दी है की उनका पानी पीना भी बीमारियों को गले लगाने जैसा है इनकी निर्मलता और शुद्धता के लिए इन्हे साफ किया जाना चाहिए l 4.)जल संरक्षण पर कानूनी अनिवार्यता :साल 2025 मे भारत मे पानी की भीषण कमी पड़ने वाली है जिसके मद्देनजर जल संरक्षण, rainwater harvesting को अनिवार्य किया जायेगा l 5.)समान नागरिक संहिता (common civil code):भारत के हर नागरिक की समानता के लिए समान नागरिक संहिता लागू की जाएगी l 6.)जाति वाद की पूर्ण समाप्ति :ना मै ब्राह्मण, ना मै क्षत्रिय, ना वैश्य शूद्र ना जाति हुँ l मै इस राष्ट्र का बस भारत का वासी हू l