Your Profile is 100% Completed

Saroj Kumar Kesharwani


State: Chhattisgarh
Loksabha Seat: Raipur
Education Detail: Diploma in Mechanical Engineering
Profession Detail: Self employed
Criminal Case: No
Income: 1L - 10 L
Total Votes: 1

Manifesto


आज हर गाँव सड़्क के माध्यम से शहर से जुड़ा होने की वजह से शिक्षा का प्रसार हुआ है, जिससे हर युवा को शिक्षित होने का लाभ मिला है|

शिक्षित होने के साथ साथ उन्हे दैनिक क्रियाकलापो के लिए जागरूक होने की आवयस्कता है| जिससे की उनका चाहूमुखी विकास हो सके |

जागरूक होने से भ्रस्टाचार मे लगाम लगेगा और समाज मे व्याप्त बहुत सी कुरीतियाँ स्वत: समाप्त हो सकेगी |

 वर्तमान मे हर व्यक्ति प्राकृतिक संसाधनो के दोहन मे हर प्रकार से लगा हुआ है, उसे किसी भी बात को लेकर कोई चिंता नही है |

भविस्या मे पानी की समस्या विकराल रूप धारण करने वाली है, दबे पाँव यह हमारे काफ़ी नज़दीक चुकी है, ज़रूरत है इसे समझने की |

आज हमे पानी के उपयोगिता और धरती के भीतर जल-उप्लभ्ध्ता ( वाटर लेवल रीचार्ज ) के लिए क्रांतिकारी कदम उठाने की अवस्यक्ता है |

 

पानी की सभी क्षेत्रो मे समान उप्लभ्ध्ता सुनिसचीत करने के लिए, बाढ़ क्षेत्र और सूखा क्षेत्र की नदियो को आपस मे जोड़कर एक सार्थक प्रयास किया जा सकता है, ज़रूरत इसे दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ कार्य रूप मे परिणित करने की है|

एक राष्ट्र सशक्त राष्ट्र, सबका साथ सबका विकास की परिकल्पना के साथ | जय हिंद |