Manifesto
ग्राम पंचायतों की अंतिम पंक्ति जिनको हम वार्ड कहते हैं उसको इकाई मानकर विकास की योजनाओं को बनाना | न्याय पालिका में किसी भी मुकदमे का तय समय सीमा में निपटारा होना | सरकारी कर्मचारियों के बच्चे वहाँ के सरकारी विद्यालयों मैं पढ़ें | कोई व्यक्ति किसी भी व्यक्ति के बारे मैं गलत आरोप लगाकर उसके सम्मान को ठेस पहुँचाता हैं तो आर्थिक और सामाजिक दोंनो तरह की सजा| भारत मैं रहने वाले प्रत्येक नागरिक की जवाबदेही भारत के प्रति तय करना और जिनको जो दायित्व मिला उसमें कोई अगर मगर नही ये मेरा काम नही ये नही चलेगा काम करना और दिखना चाहिए| प्रत्येक नागरिक अपनी सम्पतियो की सालना घोषणा करें और उसका सही स्रोत बताना सरकार के तरफ से उन्हें एक सम्पतियों का पासबुक जारी करना ताकि काले धन पर रोक लगे नोकरी में केवल समूह (घ) में पूर्ण आरक्षण बाकी समूहों के नोकरी में केवल प्रतिभा से चयन कोई आरक्षण नहीं| सैन्य शिक्षा सभी को एक वर्ष के लिए|