Manifesto
1. 100% साक्षरता हेतू निशुल्क शिक्षा व स्कूली शिक्षा के साथ तकनीकी शिक्षा अनिवार्य 2. बेरोजगारी दूर करने हेतू कुटीर उद्योगो का प्रशिक्षण व सहायता 3. किसानो कॊ आधुनिक संसाधनो का प्रशिक्षण व प्रतिकूल वातवरण व पानी की कमी होने पर भी फसलों से लाभ 4. महिलाओ का सशक्तिकरण व शिक्षण प्रशिक्षण 5. नशामुक्त भारत 6. यांत्रिक बूचड़खानों और जीवित पशु या माँस निर्यात पर पूर्ण प्रतिबंध 7. गांवो से युवाओं का पलायन रोकने हेतू गांवो में ही रोजगार के अवसर 8. अल्पसंख्यक व पिछड़े वर्ग के नाम पर बांटे जाने वाली सरकारी सहायता कॊ आर्थिक आधार पर गरीब जरुरतमंदो कॊ आवंटन 9. जनसंख्या नियंत्रण हेतू प्रयास व दो से अधिक बच्चों पैदा करने वाले परिवार कॊ सरकारी सुविधा सीमित 10. लंबित मुकदमों कॊ जल्द निबटाने हेतू न्यायालयों का दो पाली में संचालन व कानून का सख्ती से पालन 11. भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था हेतू निष्पक्ष लोकपाल व्यवस्था व दलों के प्रतिनिधियों की समिति द्वारा ही महत्वपूर्ण सौदे व 12. वोट देने हेतू आधार कार्ड का पहचान पत्र से लिंक 13. बेंकों द्वारा दिए जाने वाले ऋणों व उगाही की तिमाही समीक्षा 14. बाजारों व सरकारी जमीनों कॊ अतिक्रमण मुक्त कराना 15. विदेशी वस्तुओं पर आयात शुल्क बढ़ाकर स्वदेशी उत्पादो कॊ बढ़ावा और आयात की जाने वाली वस्तुओं का भारत में ही निर्माण 16. कम खर्च पर या निशुल्क चिकित्सा सुविधाए 17. न्यूनतम दर पर आवास व नये शहरों का निर्माण 18. चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी व मजदूरों और इनके परिवारो हेतू विशेष सुविधाए 19. धार्मिक व जाति कट्टरता से पैदा आतंकवाद व नक्सलवाद के निबटारे हेतू शांति वार्ता व इसमे लिप्त बेरोजगारो कॊ मुख्य धारा से जोड़ना अन्यथा राजनेतिक संरक्षण देने वालो व इसमे लिप्त लोगो के विरुध्द सख्त कार्यवाही 20. GST व आयकर प्रणाली को आम नागरिको व व्यापारियों की सुविधा अनुसार सरल व तर्कसंगत बनाना 21. सरकारी पैसे व संसाधनों के दुरुपयोग को रोकने हेतु कार्यवाही