Your Profile is 100% Completed

Salil Dubey


State: Uttar Pradesh
Loksabha Seat: Bahraich
Education Detail: Graduate
Profession Detail: Investment banker
Criminal Case: No
Income: Below 1 L
Total Votes: 6

Manifesto


पर्यावरण सुरक्षा हेतु शहरी क्षेत्रों में हर मकान के सामने पेड़ों की अनिवार्यता। किसानों द्वारा कड़ी मेहनत करके उत्पन्न अनाज का उन्हें उचित मूल्य एवं खेती हेतु आवश्यक हर संसाधन की त्वरित आपूर्ति जिससे उनकी आय में वृद्धि और बेहतर जीवनयापन मिल सके। युवाओं की शिक्षा पाठयक्रम में उचित बदलाव करते हुए उनके हुनर के अनुरूप उन्हें उचित शिक्षा व्यवस्था प्रदान करना जिससे बेरोजगारी में कमी आ सके और देश के विकास  में सहभागिता सुनिश्चित हो एवम् राजनीतिक पार्टियों को इसका लाभ लेने से वंचित किया जा सके। कानून व्यवस्था में व्यापक बदलाव करते हुवे हर अपराध पर कड़े दंड की व्यवस्था हो जिससे आपराधिक ग्राफ में  कमी आ सके।