Manifesto
मुझे अगर मौका मिला तो मैं सबसे पहले गंदी राजनीति और भ्रष्टाचार जो जोरो पे है मैं उसे खत्म करुगा जिससे उस छेत्र के एक एक जनता को उसका फायदा देखने को मिलेगा दूसरा मैं शिक्षा के स्तर में व्यापक सुधार करुगा क्युकी शिक्षा से ही एक स्वस्थ और स्वस्छ समाज का निर्माण होता है जिस राज्य में शिक्षा स्तर नीचे हो उस राज्य की इस्थिति ठीक ठाक नही है तीसरा मैं भी युवा हु ओर अपने सभी युवा भाइयो के लिए कुछ नया ओर बेहतर करुगा क्युकी हमारा देश 70% युवाओ का देश है और हमारे देश के युवाओं का विकाश होगा तो ही हमारे राज्य हमारे जिला और देश का विकाश होगा ।किसानों को बेहतर कृषि उत्पादन के लिए प्रशिक्षित करना
महिला सक्तिकरन महिलाओ के लिए रोजगार और सुरक्षा की गारंटी।
पटवन की समुचित उपाय कीसानों के उत्पादन को बढ़ाने और बाजार में उचित मूल्य दिलवाने के लिए उचित कदम उठाएंगे।