Manifesto
1. अपने संसदीय क्षेत्र का सर्वांगीण विकास और क्षेत्र को विश्वस्तर पर नंबर वन शहर का दर्जा प्राप्त करने का लक्ष्य - विश्वस्तर का नगरसंरचना प्रकल्प (World Class Town Planning), स्मार्ट सिटी, मुलभुत नागरीसुविधा प्रदान करना, सार्वजनिक और निजी सुरक्षा सबके लिए प्रदान करना तथा उसके लिए योग्य वातावरण निर्माण करना, सबके लिए उचित मूल्य पर, उचित समयसीमा में और सभी स्थानों पर स्वास्थ, कालनानुरूप और योग्य शिक्षा सुविधा का निर्माण और प्रदान, एकात्मिक यातायात प्रबंधन तथा २४ घंटा पर्याप्त और उचित दाम पर बिजली का प्रबंधन, पर्यावरण के लिए उचित नीतिनिर्धारण और प्रकल्प निर्माण यह मुद्दे इसमें लागु है।
2. युवा, युवतियों, महिलाओं का राष्ट्रहित में सबलीकरण - रोजगार के सुयोग्य अवसर निर्माण करना, स्वयंरोजगार और उद्यमिता को प्रोत्साहित करना तथा बढ़ावा देना, अच्छे भविष्यके लिए मार्गदर्शन करना तथा सहायता, निधि, अवसर और नेतृत्व प्रदान करना।
3. किसानों के हित में सभी प्रकारका नीतिनिर्धारण, योजनाओं को लागु करना - किसान आत्मनिर्भर बने व उनका आत्मसम्मान बना रहे इसलिए नीतिनिर्धारण, योजना, प्रकल्प बनाना और उसे तय समयसीमा तथा संसाधनो मे पूरा करना।
4. अपने संसदीय क्षेत्र की अर्थव्यस्था को मजबूती प्रदान करना जिससे देश में अर्थकारण और समाजकारण में क्षेत्र का योगदान बढे - सभी क्षेत्रों में नवाचार, नवनिर्माण करना, टेक्नोलॉजी का योग्य उपयोग जिससे गतिरोध कम होसके, सभी क्षेत्र में कार्यक्षमता को बढ़ाना तथा सभी केंद्रीय योजनाओं को धरातलपर सही ढंग से लागु करना।
5. संसदीय क्षेत्र में दुनिया का सबसे बड़ा लॉजिस्टिक हब बनाने के लिए प्रयास करना - क्षेत्र में लॉजिस्टिक हब का निर्माण करना यह लक्ष्य है। इसमें विश्वस्तर के वेअरहाउसेस का निर्माण, एकात्मिक इंडस्ट्रियल हब का निर्माण, सभी प्रकारकी कनेक्टिविटी जैसे की रोड, रेल, हवाई कनेक्टिविटी के लिए सभी प्रयास करना, जहातक संभव हो जलसंधारण और वाटरबॉडीज़ का निर्माण करना यह सभी मुद्दे प्रमुख रहेंगे।