Manifesto
१- पहली प्राथमिकता की मेरी लोक सभा में कोई भी नागरिक भूखा नहीं सोयेगा , इसके लिए बिना भेदभाव के सब कोम भोजन की वयस्था करना हर ग्राम सभा में सेंटर के माध्यम से २-समाज में व्याप्त गैर बराबरी चाहे वह धार्मिक, जातिगत , धन के आधार पर अथवा रंग के आधार पर हो खास कर महिलाओ के प्रति होने वाले दोयम दर्जे का वाव्हार को समाप्त करना लोकल पोलिसिंग तथा जागरूकता कार्यक्रम की सहायता से ३- सभी वर्ग के लडको को १ से ८ तक मुफ्त सिक्षा, तथा लडकियों को इंटर तक की मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा देकर उन्हें आत्म निर्भर बनना ४- सीवर का निर्माण करा कर प्रदुसित जल को छोटे-छोटे तालाबों में इकठा कर के रीसायकल के माध्यम से खेती के लिए उपयोगी बनाना जिससे किसान की फसल को पानी की कमी ना हो सके ५ -छोटे छोटे गवो और क़स्बो से निकलने वाले कूड़े को निस्तारित कर उससे जैविक खाद का निर्माण करना और सस्ते दामो पर किसानो को उपलभ्द कराना तथा लोगो को जागरूक करना की कचरे को बहार ना फेके उसे अलग- अलग रंग के डस्टबिन में इक्कथा करना है इसके लिए स्कूल में बच्चो को रोज एक गेम की तरह क्लास वर्क कराना तथा होम वर्क देना ६ - खाली पड़ी सरकारी ज़मीन तथा खली सिवान में पौधा रोपण कराना जिसे पर्यावरण को सुगम बनाना और खाली पड़े सरकारी भवन का उपयोग सांस्कृतिक कार्यो के लिए प्रयोग में लेना जिससे होने वाली इनकम का सही उपयोग करना ७ - प्रतेक लोक सभा की एक अलग पहचान होती है उसी के अनुसार वह उद्योग लगाना जिससे वह का एक अलग उत्पाद होगा जो आसपास के जिलो में भेजा जायेगा जिससे वहा मांग क आपूर्ति हो सके ८ - सभी ग्राम सभा को मुख्य सड़क या स्टेट हाईवे अथवा नेशनल हाईवे हो तो उससे जोड़ना जिससे वहाँ का यातायात सुगम हो सके ९ - प्रत्येक ब्लाक स्तर पर छोटे छोटे भंडारण गृह बनाना जहा किसानो से लिए अनाजो को स्टोर्ड किया जा सके १०- किसानो क लिए, हरीत करांति के जनक श्रीमान एम एस स्वामीनाथन के सुझाव को लागु करा कर उनकी फसलो का समर्थन मूल्य बढ़ाना ११- महिलाओं के साथ होने वाले अप्रिय घटनाओ को रोकने के लिए तथा ऐसे कृत्या करने वाले को जल्दी सजा दिलवाने के लिए तहसिल स्तर पर फास्टट्रैक कोर्ट का निर्माण करना १२ - गाँव में उचित और सस्ते दर पर बिना चोरी के बिजली उपलब्ध कराना १३ - ऊपर के सभी बिंदु एक दुसरे से क्रमवार बंधे हुए है जिसे हर एक स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे तथा अन्य एरिया में भी रोजगार के अवसर प्रदान करना १४ -एक विज्ञान का छात्र होने के नाते मै यह कहा सकता हु की कोई भी चीज़ आदर्श अथवा १००% नहीं होती लेकिन मै ९९.९९९% तक का उद्देश्य लेकर चलूँगा अंत में अदम गोंडवी का एक शेर है "तुम्हारी फाईलो में गाव् का मौसम गुलाबी है , मगर ये दावा झूठा है ये बाते किताबी है" और मै ईसी गुलाबी मौसम को भारत सरकार की फाईल से निकाल कर वास्तविक जीवन में लेकर आउंगा