Your Profile is 100% Completed

Sachin Kumar


State: Bihar
Loksabha Seat: Purvi Champaran
Education Detail: Non graduate
Profession Detail: Farmer
Criminal Case: No
Income: Below 1 L
Total Votes: 0

Manifesto


जल संरक्षण करना है। किसानों के लिए हरएक समान में जो उनके जरूरत की सामान है  सब्सिडी मिलनी चाहिये। आर्थिक आधार पर आरक्षण मिलना चाहिए। घुष्खोरी बंद करने के लिये अलग से एक कानून बनाना है। जो सीमा पर सुरक्षा बल है। उन्हें बुलेटप्रूफ जैकेट मिलनी चाहिए। सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों की तरह पढ़ाई करवाएंगे। सरकारी अस्पताल के डॉक्टर सरकारी अस्पताल में ही मरीजों को देख सकते है अगर अलग से देखते है तो उन्हें निकाल दिया जायेगा। सभी सरकारी स्कूलों के लिए हॉस्पिटल के लिये एक अलग से टिम गठन किया जाएगा कि इशमे सही तरीका से काम हो रहा या नहीं। सफाई पर पूरा ज़ोर देंगे, रोजगार देने के लिए नये नये कंपनी को लेकर आएंगे। राष्ट्रीय सुरक्षा में कोई भी चूक नही होने देन्गे। जिस घर मे सभी लोन बेरोजगार होंगे तो उस घर से कम से कम एक व्यक्ति को रोजगार दिया जाएगा उसके डिग्री को देख कर।किसानों को आगर लोन की जरूरत होगी तो बिना ब्याज का लोन दिया जाएगा और उसका समय सीमा तय किया जाएगा। विलेज एरिया के लोगो को बड़ा रक्म लोन नही मिलता है। हम उन्हें भी बहुत कम ब्याज दर पर लोन देने का काम करेंगे ताकि वो लोग भी बुसनेस्स कर सके। महिलाओं के लिए गांव में एक अलग से रोजगार के लिए काम करेंगे और नारी सक्ति को मजबूत बनाने का काम करेंगे। जो भूमिहीन है उन्हें भी जमीन देने का काम करेंगे।