Manifesto
मेरा देश को वादा है अगर सत्ता मेरे हाथ में आए या मेरा सहयोग हो तो (1)-सबसे पहला नियम या हो कि जितने भी न्याय प्रणाली है उसको सही किया जाए और 1 महीने में कोई भी केश उसे समाप्त किया जाए न्याय व्यवस्था के लाचार होने से अपराधी बचते हैं साथी जो बहू बेटियां किसी तरीके से प्रताड़ित की जाती हैं उनको न्याय नहीं मिल पाता है क्योंकि उनके पति लोग उन्हें छोड़ देते हैं और मुकदमा चलता रहता है लड़कियां तब तक किस भरोसे रहे मायके में भी कोई साथ नहीं देता है और ससुराल तो साथ देता ही नहीं है इस अवस्था में लड़कियां कही की नहीं रह जाती और न्याय के लिए इधर उधर भटकती रहती हैं (2)-दूसरा मुद्दा होगा कि जो भी कभी भी क्रिप्शन में फंसे कैप्शन में लिप्त अधिकारियों को नौकरी से बिल्कुल हटा दिया जाए सारी सेवाएं समाप्त कर दी जाए और सरकार से जो किसी भी तरीके का अनुदान कोई भी सब्सिडी गैस सब्सिडी कोई भी मिल रही है सारी सुविधाएं खत्म कर दी जाए (3)-जितने भी गवर्नमेंट ऑफिसर हैं नेता हैं उनके बच्चे सरकारी विद्यालय में पड़े जिससे हमारे सरकारी विद्यालयों का गुणवत्ता बढ़ेगी क्योंकि जब उनके बच्चे उसमें पढ़ेंगे तो आसानी से गुणवत्ता पर ध्यान दी जाएगी (4)-कहने को तो बाल विवाह पर रोक है परंतु फिर भी बाल विवाह होते हैं देखा जाए अगर बाल विवाह होता है तो उस क्षेत्र के जो भी था ना आते हैं उन अधिकारियों को दंडित किया जाए अगर उनके रहते कैसे यह शादी हो रही है उनको कैसे पता नहीं है और कड़ा से कड़ा सजा जल्द से जल्द दिया जाए (5)-शिक्षा प्रणाली को इतना मजबूत किया जाए इतना स्ट्रांग किया जाए कि बच्चे बहुत अच्छे पढ़कर बहुत अच्छे से निकले (6)-अस्पताल और स्कूल में कोई भी फीस नहीं होनी चाहिए (7)-ट्रेनों में सुविधाएं बढ़ाई जाएं जनरल बोगी में पब्लिक कितनी भरी होती है कि वहां पर खड़े होने तक की जगह नहीं रहती है न्याय के लिए दर-दर ना पटक ना पाए सबको सारी सुविधाएं मिले कोई भी भ्रस्ट अधिकारी मिले तुरंत सजा उसे दी जाए (8)- प्राइवेट नौकरियों में भी नियम लगाया जाए कि कम पैसा ना दिया जाए और उनकी भी सुरक्षा के दायित्व कंपनी पर हो जो कि होना उसे लागू भी किया जाए (9)-नेता लोग जो समाज सेवा के लिए आते हैं उनका कहना होता मैं समाज सेवा करता हूं उनकी सैलरी 20000 से ऊपर नहीं होनी चाहिए और अगर उनकी संपत्ति बढ़ती है किसी भी तरीके से तो उनका सीधा सा उनको अपराधी घोषित किया जाए उनको तुरंत जेल में डाला जाए और सारे संपत्ति को सरकारी संपत्ति घोषित कर दी जाए (10)-जो भी देश के टुकड़े करने की बातें करें उसे जेल तो दी ही जाए और दूसरों के लिए सबक भी दिया जाए (11)-सुनिश्चित किया जाए कि हमारे देश की जो लड़कियां हैं पढ़ाई तो करती हैं परंतु वह नौकरियां नहीं करती हैं जिससे हमारे देश में उनका सहयोग बहुत कम है पढ़ाई के बाद ज्यादा ज्यादा उनको सुविधाएं दी जाएं नौकरियों के उनको संभावनाएं भी दी जाए,सुरक्षा दी जाए (12)-जिसके पास घर नहीं है सरकार उन्हें सहयोग दें (13)-आतंकवादियों को रखने की जरूरत नहीं तुरंत गोली मार दी जाए देश विरोधी गतिविधियों वालों को तुरंत या तो देश से निकाल दिया जाए तो उसे जान से मार दिया जाए (14)-सबसे बड़ा मुद्दा आपराधिक गतिविधि वालों को नेता बनने ना दिया जाए (15)-अपने देश में कहीं भी रहते हुए कहीं भी वोट करने की सुविधा दी जाए (16)-तीन से ज्यादा बच्चे पैदा होने पर उनको कोई भी सरकारी सुविधाएं न दे (17)-सरकार की तरफ से बैंकों में अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए जो कस्टमर के साथ अभद्रता के साथ पेश आते हैं (18)-उम्र कैद पाए हुए कैदी जो दो 4 साल से ज्यादा सजा पाए हुए कैदी हैं उनको सरकार के कामों में लाया जाए और उनको कोई मेहनताना ना दिया जाए सिर्फ उन से काम लिया जाए क्योंकि वह अपराधी हैं और उनसे वह काम लिया जाए जिससे देश हित में हो देश का फायदा हो हमारे समाज का फायदा हो और एक सबक भी मिले (19)-आरक्षण खत्म किया जाए (20)-नियम पारित किया जाए कि भूस्वामी कम से कम एक पेड़ लगाना सुनिश्चित करें (21)-प्लास्टिक पर बैन के साथ-साथ कड़ा सजा का प्रावधान भी करें किसी के भूमि पर कब्जा करने वाले को उम्र कैद की सजा दी जाए (22)-सरकारी डाक्टरों को प्राइवेट प्रैक्टिस ना करने दिया जाए (23)-सारे सरकारी विभाग में प्राइवेट विभाग में हर जगह सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए जिससे भ्रष्टाचार को रोका जा सके (24)-रोड को मरम्मत किया जाए सही से बनाया जाए और दिए गए समय से पहले अगर खराब हो जाए तो ठेकेदार का लाइसेंस रद्द किया जाए और उससे नुकसान की भरपाई की जाए (25)-स्कूलों में और अस्पतालों में फीस माफ पूरी तरीके से जिस जिससे हमारे देश की युवा जो भविष्य है वह देश को आगे ले जा सकते हैं अपने पढ़ाई के अनुसार अपने शिक्षा के अनुसार (26)- टैक्स चोरी करने वालों से 20 गुना ज्यादा टैक्स लिया जाए साथ ही में उनको सजा भी दी जाए जिससे दोबारा कोई भी टेक्सी चोरी ना करें (27)-बुजुर्ग गर्भवती महिलाएं बीमार लोग सरकार की तरफ से अनुदान और साथ में उनकी अच्छी सुविधाएं दी जाएं ( 28)-देश में फालतू में किसी के सम्मान में मूर्ति ना बनाई जाए क्योंकि हमारे जितने भी महापुरुष हैं वह कभी यह नहीं चाहते हैं कि उनकी मूर्ति बनाई जाए बल्कि वह यह शायद चाहते थे कि उनसे प्रेरणा लेकर हमारे देश के युवा आगे बढ़े और उस पैसे का कहीं पर यूज़ किया जाए जिससे देश का नाम हो और युवा बेरोजगार भी ना हो हमारी मां बहन एक समग्र हो और घर में खुशहाली हो