Manifesto
मेरा नाम रूपनारायण सिंह है मैं उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के एक छोटे से गाँव का रहने वाला हूँ।मैं समाज और देश के लिए कुछ अलग करना चाहता हूँ।मेरा सोचना है कि किसी भी व्यक्ति को राजनीति में समाज की सेवा करने के भाव से जुड़ना चाहिए।परिवार वाद की राजनीति जड़ से खत्म होनी चाहिए। 1-समानता होनी चाहिए प्रत्येक भारतीय में फिर वो चाहे किसी भी जाति मत या मजहब का हो। 2-देश में साक्षरता शत प्रतिशत होनी चाहिए। 3-बेरोजगारी की नीति शून्य होनी चाहिए। 4-भ्रष्टाचार जड़ से खत्म होना चाहिए। 5-प्रत्येक नागरिक को अपनी जिम्मेदारी के प्रति जागरूक होना चाहिए। 6-बिजली पानी अच्छी सड़के बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं शिक्षा एवं रोजगार देश के प्रत्येक कोने में हर गांव एवं हर छोटे से छोटे कस्बे और शहर में हो जिससे व्यक्ति को पलायन ना करना पड़े।