Manifesto
मेरा विषय है रोजगार को लेकर।आज हर कोई व्यक्ति को अपना घर चलाने के लिए कुछ न कुछ काम करना पड़ता है।और युवा पढ़ लिख कर नौकरी करना चाहता है वो भी सरकारी नौकरी।सरकारी नौकरी ही नौकरी मानी जाती है ऐसा सोचा जाता है।मुझे अवसर मिले तो सबसे पहले प्राइवेट जॉब करने वालो को भी उसमे स्थाई नौकरी का प्रावधान करेगे ताकि उन्हें भविष्य में नौकरी जाने का खतरा ना हो और लोग सिर्फ सरकारी नौकरी के पीछे ना भागे।जब एक और सरकारी नौकरी वाला व्यक्ति और प्राइवेट जॉब करने वाला व्यक्ति दोनो को ही टेक्स pf आदि समान है तो प्राइवेट जॉब करने वाले व्यक्ति की नौकरी 58 वर्ष तक स्थाई क्यों नही हो सकती? दूसरा एक व्यक्ति को एक नौकरी का प्रावधान आप डिपार्टमेंट प्रमोशन के लिए एग्जाम दे सकते है परंतु बार बार दूसरी नौकरी के लिए नही।