Manifesto
(1)राष्ट्र सुरक्षा सर्व प्रथम आतंकबाद के प्रति 0% टॉलरेन्स(2)तुस्टीकरण की राजनीती को ख़त्म करना(3) शिक्षा के क्षेत्र में क्रन्तिकारी बदलाब की जरूरत (4)हर क्षेत्र में रोजगार उत्प्पन होने चाहिए (5) किसानों के लिए जमीनी स्तर पे बदलाब की जरूरत(6)भारत का विकास तभी संभव है जब गांव और किसान का विकास होगा क्योंकि असली भारत तो गाँवो में ही बस्ता है।(8) राजनितिक क्षेत्र से बाहुबल को ख़त्म किया जाना चाहिये(9) चुनाव लड़ने के लिए योग्यता निर्धारित की जानी चाहिए(10) धर्म का इस्तेमाल राष्ट्र की उन्नति के लिए किया जाना चाहिए ना की राष्ट्र के विभाजन के लिए