Manifesto
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में विशेषकर एसएससी, बैंकिंग, सीडीएस, एनडीए,आदि परीक्षाओ में इंग्लिश भाषा का टेस्ट होता है फलस्वरूप हिंदी भाषी लोग पीछे रह जाते एवं इंग्लिश कोचिंग के रूप में शिक्षा का बाजारीकरण हो रहा है इंग्लिश भाषा के विकल्प के रूप में हिंदी भाषा को रखा जाये । सरकार के दोहरी नीति के कारण ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे खासकर हिंदी भाषी अपनी पूर्ण क्षमता दिखआने से वंचित रह जाते है फलस्वरूप एक इंग्लिश भाषा के कारण career नही बना पाते है। साथ ही उच्च न्यायलय , उच्चतम न्यायालय के आधिकारिक भाषा के रूप में हिंदी भाषा को सम्मिलित किया जाये ।