Your Profile is 100% Completed

Rehan Khan


State: Uttar Pradesh
Loksabha Seat: Misrikh
Education Detail: B.Tech
Profession Detail: Job
Criminal Case: No
Income: 1L - 10 L
Total Votes: 2

Manifesto


समान नागरिक हक़ मिले सबको जाति पात न हो ,छेत्र में विकास हो पानी सड़क मिले सबको, आपसी भाईचारा बढ़े। महिलाओं का सम्मान हो, महंगाई कम हो ,युवाओं के लिए रोजगार मिलना चाहिए जिससे वो काम के लिए बाहर न जाए। किसानों को लागत से ज्यादा मूल्य मिले, छेत्र में सिंचाई हेतु पानी की उचित व्यवस्था करवाऊंगा, छेत्र का नाम रौशन करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन हेतु स्कूटी मिलेगी। छेत्र में उच्च शिक्षा के लिए नवोदय विद्यालय खोलने हेतु पूर्ण प्रयास करूंगा। ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं अच्छी करवाऊंगा । छेत्र में सरकार के सहयोग से नए नए उद्योग लाऊँगा। गरीबों को मुफ्त इलाज मिलेगा जो उनका हक है। हर ग्राम पंचायत में किसानों  की समस्याओं के समाधान हेतु एक किसान सेंटर खुलेगा ।  ग़रीब विद्यार्थियों के लिए हर विधानसभा में कॉलेज बनेगा छेत्र में महिलाओं को शिक्षा मुफ्त में मिलेगी। छेत्र में खाली पड़े सरकारी कार्यालयों में भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करवाई जाएगी।  धन्यवाद।