Manifesto
ग्वालियर छेत्र में रोड, पानी शिक्षा ओर लोकल संचार की व्यवस्था राजनीति की बजाय सेवानीति के भाव से काम करुँगा । मेरा घोषणा पत्र ग्वालियर के चौतरफा विकास के लिए हैं ना के किसी विशेष समुदाय समाज व जाति के लिए ।। कोटा की तर्ज पर ग्वालियर को कोचिंग हब बनाएंगे ।।बाहर से पढ़ने आने वाले बच्चों के लिए तीन सरकारी हॉस्टल बनाएंगे ।। सैकड़ों घरों के ऊपर से मोती झील से मालनपुर तक जाने वाली हाइटेंशन लाइन को हाईवे से लेकर जाऊँगा । चंबल का पानी ग्वालियर लेकर आऊंगा ।। छोटे छोटे सरकारी स्कूलों को बंद कर हर एक किलोमीटर में एक हाईटेक गवर्नमेंट स्कूल बनाएंगे जिसमें पांच लाख से कम पारिवारिक आमदनी वाले बच्चों को न्यूनतम फीस पर पढ़ाएंगे ।। सभी कॉलेज स्कूल कोचिंग में बिना हेलमेट दोपहिया वाहनों से आने वाले छात्रों का प्रवेश निषेध होगा यदि संस्था प्रवेश देती है तो उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी ।। उद्यान और पार्किंग की समस्या को दूर करुँगा ।। टेम्पू की जगह ई रिक्शा को बढ़ावा देंगे और हर एक किलोमीटर के अंदर चार्जिंग पॉइंट बनाएंगे ।। सड़कों पर बने डिवाइडर पर लोहे की रेलिंग लगाने के बजाय सिर्फ पेड पौधों को लगाया जाएगा ।। किसानों के लिए ई मंडी का विकास करेंगे एवं उनकी आमदनी दोगुना करेंगे ।। शर्मा फार्म पर एक भव्य स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स बनाएंगे ।। जेसी मिल को चालू कर और मालनपुर में बंद पड़े कारखानों को चालू कर युवाओं को रोजगार दूंगा ।। वेस्ट मैनेजमेंट की अच्छी व्यवस्था पर जोर देंगे ।। हर सप्ताह जनता से संवाद करूँगा । उनकी समस्याओं का उचित समाधान करने का प्रयास करेंगे । साथ ही पूरे शहर में 20 ब्लड बेंक का निर्माण किया जाएगा जो निःशुल्क होगा ! ओर पूरे शहर में हर एक वार्ड में एक पुस्तकालय का निर्माण होगा 100 दिवस में