Your Profile is 100% Completed

Ratnesh Awasthi


State: Uttar Pradesh
Loksabha Seat: Unnao
Education Detail: Graduate
Profession Detail: Self employed in textile sector
Criminal Case: No
Income: 1L - 10 L
Total Votes: 7

Manifesto


  1. शुद्ध जल की व्यवस्था हर 2000 की जनसख्या पर एक शुद्ध जल की सप्लाई के लिए टंकी और शुद्धिकरण प्लांट, न्यूनतम शुल्क पर आर. ओ. जल उपलब्ध करवाना..
  2. उचित शिक्षा व्यवस्था, हर सरकारी स्कूल की गुणवत्ता का मूल्यांकन और बेहतर शिक्षा व्यवस्था, प्रत्येक 4 ग्राम पंचायतों के मध्य एक उच्च शिक्षा के लिए महाविद्यालय, जिले की आबादी के अनुसार 2 से 4 तकनीकी शिक्षा महाविद्यालय।
  3.  गाँवो को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली सड़को की मरम्मत, और नयी सड़कों का निर्माण।
  4. चिकित्सा व्यवस्था में मूलभूत सुधार, जिले में काम से कम 2 बड़े अस्पताल की जिले के लोगों को कानपुर या लखनऊ न जाना पड़े, प्रत्येक ग्राम सभा मे एक डिस्पेंसरी जहां पर दवाई और आपातकालीन सहायता मिल सके और 4 से 5 ग्राम सभाओं के मध्य एक जनसंख्या के आधार पर 100-150 बेड का अस्पताल।
  5. गांव और शहर में स्वरोजगार को प्रोत्साहित कर के गांव से पलायन को रोकना या न्यूनतम करना, कुटीर उद्योगों को प्रोत्साहन देना और हर संभव सरकारी मदद प्रदान करना, तथा उत्पादक क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ  अधिक से अधिक सरकारी क्रय केंद्र खोलना, जिससे किसान को उचित मूल्य और बाजार मिल सके.. इत्यादि मूल परिवर्तन है।।