Your Profile is 100% Completed

Ranveer Singh Cheema


State: Uttar Pradesh
Loksabha Seat: Rampur
Education Detail: D.EL.ED
Profession Detail: Teacher
Criminal Case: No
Income: Below 1 L
Total Votes: 132

Manifesto


1-जीवन मे कभी मौका मिला तो सबसे पहला काम जो मै करूंगा वो होगा राजनीती मे जाति, धर्म के नाम पर देश को बांटने वालो पर कार्रवाई ताकि आने वाले समय मे फिर कोई ऐसी राजनीती न करे । 2-देश मे से गरीबी खत्म करने की हर संभव कोशिश जो आज के नेता नही कर रहे, कोई भी नेता विकास को मुद्दा बनाता ही नही सब गलत बयानबाजी मे लगे रहते है। 3- हर व्यक्ति को सभी मूलभूत सुविधाए और अधिकार । आज भी लोग रोटी के लिए तरसते है। 4-साफ सुथरा पर्यावरण, यह बहुत ही अहम मुद्दा है जो किसी के भी घोषणा पत्र मे नही रहता। हमारे जीवन की सुरक्षा के लिए दूषित हो रहे वातावरण को फिर से साफ करना होगा। 5-मेरा सबसे बड़ा मुद्दा वही है, जिस चीज की आपको जरूरत है। चाहे वो दो वक्त की रोटी हो,सड़क, बिजली, पानी, पढ़ाई हो, सरकारी कार्य की रफ्तार हो, सरकारी अस्पताल, स्कूल, कॉलेज आदि का हाल हो। मै हर समय आपके साथ खड़ा हू।  6.देश को आगे बढाने के लिए हर वर्ग के हर व्यक्ति को देश के विकास मे भागीदार रखूँगा और उन्हे साथ लेकर आगे चलूँगा, क्यूंकि देश तभी विकास करेगा जब देश के नागरिक विकसित होंगे, शिक्षित होंगे। 7.महिलाओं को समान अधिकार और दहेज उत्पीड़न को जड़ से खत्म कर महिलाओं के प्रति सुरक्षित समाज बनाएंगे । 8.आतंकवाद को जड से खत्म कर के एक सुरक्षित देश की छवी बनना।भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत करूँगा। मै भारत के लिए जान देकर भी भारत को आगे बढाने मे अपना योगदान दूंगा। जय हिन्द, जय भारत ।   COME UP INDIA DEVELOP INDIA