Your Profile is 100% Completed

RAMAN KUMAR LABH


State: Bihar
Loksabha Seat: Darbhanga
Education Detail: B.COM
Profession Detail: Social work
Criminal Case: No
Income: Below 1 L
Total Votes: 10

Manifesto


आज देश की सबसे बड़ी मुद्दा रोजगार की है, भ्रष्टाचार की है, कानून-व्यवस्था की है, आतंकवाद की है, पानी की समस्या की है, कृषि की है, शिक्षा व्यवस्था एवं स्वास्थ की है मैं ये हर चीज पर काम करना चाहता हूं थोड़ा कठिन है लेकिन नामुमकिन नहीं सब संभव हो सकता है लेकिन जरूरत है तो ईमानदारी से काम करने की बिना वोट बैंक की नीयत से सोचने की, इस सब मे या व्यवस्था परिवर्तन के लिए सुयोग्य एवं ईमानदार लोगों को राजनीति में आने की जरूरत है जैसे हम देख रहें है आज न तो कोई पद की मर्यादा बची है और न ही भाषा की मर्यादा तो सबसे जरूरी है अच्छे आदमी को चुना जाना और ये राजनीति पार्टी की जिम्मेवारी है कि अच्छे लोगों को उमीदवार बनाये और जनता का भी जिम्मेवारी है कि अच्छे लोगों को चुनकर भेजें, ये सब स्वक्ष राजनीति की बात हुई लेकिन जो लोगों की बुनियादी जरूरत है उसपे ध्यान देना बेहद जरूरी है। भारत जैसे महान देश को विश्वगुरु को बनाना है तो जाति- धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर देश के लिए काम करने की जरूरत है। मेरा जो घोषणा पत्र का मुख्य बात है जिसपे मैं फ़ोकस करने वाला हूँ वो निम्नलिखित है- 1 निजी शिक्षा में सुधार एवं सभी सरकारी कर्मचारियों के बच्चों को सरकारी विद्यालय में पढ़ाई सुनिश्चित करूँगा 2 सभी गरीबों को स्वास्थ्य, घर, बिजली, साफ पानी, शिक्षा,रसोई ईंधन और रोजगार की गारंटी 3 देश के सेना को अत्याधुनिक और शसक्त बनाना 4 भारत के अंतराष्ट्रीय सीमा को अत्याधुनिक तरीकों से घेराबंदी एवं निगरानी 4 हर प्रखंड में एक स्पोर्ट्स स्टेडियम, कला एवं संस्कृति हॉल 5 युवाओं को रोजगार के लिए निजी क्षेत्र में एक पोर्टल बनाऊंगा जिसमें देश के तमाम लिमिटेड कंपनी अपनी वेकैंसी एक जगह देगी 6पंचायती राज, विधानसभा एवं सांसद के लिए योग्यता का निर्धारण करूँगा 7किसानों के लिए प्रखंड स्तर पर एक किसान भवन होगा जिसमें किसान को प्रशिक्षण के साथ मिट्टी जांच केंद्र 8 प्रखंड स्तर पर मवेशी अस्पताल जिसमें मवेशी के लिए हर तरह की सुविधा उपलब्ध 8 युवाओं को खुद के व्यवसाय के लिए बिना गारंटी ऋण 9 आतंकवाद और देशद्रोही के खिलाफ जीरो टॉलरेन्स 10 महिला उत्पीरण एवं बलात्कार के खिलाफ कठोर क़ानून एवं जल्द फैसला को सुनश्चित करना